WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 एमपीईएसबी ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 भर्ती के 454 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा वर्ष 2025 के लिए ग्रुप-2 और सब-ग्रुप-3 के 454 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसमें महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर 2025 से लेकर 12 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती 2025 अधिसूचना पीडीएफ 24 अक्टूबर 2025 को MPESB की अधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी कर दी गई है। नौकरी की पूरी जानकारी, MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Total Posts, Important Dates, Application Fees, Qualification, Age Limit, MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 Selection Process, Salary, Exam Date, Admit Card, Result, MPESB Group 2 Sub Group 3 Bharti 2025 सभी केंद्र सरकार की नौकरियों और राज्य सरकार की नौकरियों के सभी नवीनतम सरकारी परिणाम और अपडेट यहा देख सकते हैं।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Notification Out Apply Online Now
MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Notification Out Apply Online Now

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Overview

Organization NameMadhya Pradesh Staff Selection Board (MPESB)
Vacancy NameMPESB Group 2 Sub Group 3 Online Form 2025
Name Of PostGroup-2 (State Level Services) and Sub-Group-3 (Technical and Supporting Posts)
Advt No.MPESB Group 2 Sub Group 3 Exam 2025
No. Of Post454 Posts
Apply ModeOnline
Date of application Form29 October to 12 November 2025
QualificationBCA, B.Sc, B.Tech/B.E, Diploma, Any Masters Degree, MCA, PGDCA
Salary19,500 to 1,77,500 Rupees
Job LocationMadhya Pradesh
Job CategoryMPESB Group 2 Sub Group 3 Bharti 2025
Official Website esb.mp.gov.in
Join WhatsApp ChannelJob Results Alert
YouTube Channel Subscribe Now

Read Also – BSF Constable GD Recruitment 2025 बीएसएफ में कांस्टेबल जीडी के 391 पदों पर निकली स्पोर्ट्स कोटा भर्ती, अभी करें आवेदन

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 Vacancy Details

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 के कुल 454 पदों पर MPESB के तहत ग्रुप-2 और सब-ग्रुप-3 वर्ग के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती 2025 के तहत इसमें तकनीकी, सहायक पद, उप अभियंता (Sub-Engineer), कनिष्ठ लेखा अधिकारी (Junior Accounts Officer), सहायक संपरीक्षक (Assistant Auditor), लिपिकीय पद, सहायक ग्रेड-3 (Assistant Grade-3), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और लैब तकनीशियन (Lab Technician) पदों समेत इस भर्ती के लिए कुल 454 पदों पर भर्ती की जाएगी।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Notification PDF
MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Notification PDF

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन ऑनलाइन 29 अक्टूबर 2025 से 12 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

CategoryNumber of Post
General146
EWS29
SC58
ST69
EBC152
Total Posts454 Posts

Read Also – पुलिस विभाग में 12वीं पास Bihar Police Constable Bharti 2025 के कुल 4128 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

Important Dates for MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025

EventsDates
Notification Released Date24 October 2025
Online Application Start Date29 October 2025
Last Date to Apply Online form12 November 2025
Correction in the form of candidates29 October to 17 November 2025
Admit CardBefore Exam
Exam Date13 December 2025

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Application Fee

MPESB Group 2 Sub Group 3 Bharti 2025 के लिए सामान्य व अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹560 है, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹310 रुपए रखा गया है इसमे उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fee
 General & Other States₹560
OBC, SC, ST, Candidates₹310
Payment ModeOnline

Read Also – उत्तर पश्चिम रेलवे में 10वीं पास RRC NWR Railway Apprentice Vacancy 2025 के कुल 2162 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Age Limit

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती के लिए आयु सीमा मे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु के गणना  01 जनवरी 2025 के आधार पर होगी और आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमों के आधार पर आयु में छुट दी जाएगी।

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 40 Years
  • Age Calculation = 01 January 2025

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Educational Qualification

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता मे जूनियर इंजीनियर पद के लिए संबंधित शाखा में डिप्लोमा या बी.ई./बी.टेक आवश्यक है। लैब टेक्नीशियन हेतु साइंस में स्नातक या डीएमएलटी/बीएमएलटी डिग्री मांगी गई है। फील्ड ऑफिसर के लिए संबंधित विषय में स्नातक, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के लिए बी.ओ.टी. डिग्री, इंस्पेक्टर पद के लिए किसी भी विषय में स्नातक तथा असिस्टेंट व बायोमेडिकल इंजीनियर के लिए संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में बी.ई./बी.टेक योग्यता रखी गई है और शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन जरूर देखे।

Post NameTotal PostsEducation Qualification 
Group 2 Sub Group 3454 PostsBCA, B.Sc, B.Tech/B.E, Diploma, Any Masters Degree, MCA, PGDCA

Read Also – राजस्थान में 1532 पदों पर नई Rajasthan Ayush Officer Bharti 2025 सरकारी नौकरी के आवेदन शुरू, वेतन 28050 रूपये तक महीना

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Selection Process

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती 2025 में अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया मे सबसे पहले लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी MPESB Group 2 Sub Group 3 Bharti 2025 Notification में देखें

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical exam

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 Salary (वेतनमान)

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ₹19,500 से ₹1,77,500 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के सरकारी भत्तों का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

Post NamePay Scale (Monthly Salary)Remarks
Group 2 Posts₹19,500 – ₹1,77,500/-As per Level-4 to Level-10 Pay Matrix
Group 3 Posts₹19,500 – ₹1,77,500/-Includes Grade Pay and Allowances
AllowancesAs per MP Government RulesDA, HRA, Medical, Travel & Other Benefits

MPESB Group 2 and Group 3 Exam Pattern 2025

MPESB Group 2 और Group 3 परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा — पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। पिछले वर्षों की तरह इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं है। प्रश्नपत्र में सामान्य अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, तकनीकी विषय, विज्ञान, तर्कशक्ति और कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न शामिल होंगे।

SectionSubjectsNo. of QuestionsTotal Marks
Part AGeneral Studies, General Hindi, General English, General Mathematics, General Knowledge (including MP GK)100100
Part BTechnical/Subject Related Knowledge, General Science, Reasoning, Computer Knowledge100100
Total200200

How to Apply MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025

  • सबसे पहले, आपको मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए, आपको नीचे लिंक मिलेंगे।
  • अब आप सभी आवेदक यहाँ पर नीचे Apply Online Link विकल्प ढूंढकर उस पर क्लिक करें।
  • ध्यान रखें कि क्लिक करते ही आपके सामने एक https://esb.mp.gov.in/ नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण करने का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।
  • अब आपको इस पंजीकरण फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा और
  • अंत में, आपको ‘सबमिट’ पर क्लिक करके अपना Registration ID और Password प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • फिर मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2025 भरें और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है।
  • अब अपने आवश्यक दस्तावेज़ ध्यानपूर्वक भरें।
  • आप सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • और उसके बाद अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।”

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 Important Links

Apply Online LinkApply Now
Official NotificationNotification
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियांClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteClick Here

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ग्रुप-2 राज्य स्तरीय सेवा और सब-ग्रुप-3 तकनीकी एवं सहायक पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण कोई भी उम्मीदवार MPESB Group 2 Sub Group 3 Govt Jobs के लिए फॉर्म भर सकते है।

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती 2025 के तहत कुल कितने पदों पर नियुक्ति की जाएगी?

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती 2025 के तहत कुल 454 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

MPESB Group 2 Sub Group 3 Bharti 2025 के लिए आवेदन पत्र 29 अक्टूबर से अंतिम तिथि 12 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

जो उम्मीदवार MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते है उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ग्रुप-2 राज्य स्तरीय सेवा और सब-ग्रुप-3 तकनीकी एवं सहायक पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण कोई भी उम्मीदवार मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

मध्यप्रदेश ESB ग्रुप 2 और 3 भर्ती कितने पदों पर निकाली जाएगी।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Bharti कुल 454 पदों पर निकाली जा रही है, जिसमे ग्रुप-2 राज्य स्तरीय सेवा और सब-ग्रुप-3 तकनीकी एवं सहायक पद शामिल है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Discover more from JOB Results Alert

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading