WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025 – Notification Released For 1373 Madhyamic Acharya Teacher Vacancy Apply Now

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025 झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) के 1373 पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 27 जून से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 तक रखी गई है।

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025 झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती के लिए 1373 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, संपूर्ण जानकारी यहा देखें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती 2025 का ऑफिशियल विज्ञापन घोषित कर दिया गया है इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती 2025 की नवीनतम जानकारी के आधार पर माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) के 1373 पदों पर सरकारी भर्ती निकाली गई है, नोटिफिकेशन के आधार पर JSSC Madhyamik Acharya Teacher Bharti 2025 के ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 27 जुलाई 2025 तक भरे जाएंगे, भर्ती की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025
JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025
YouTube Channel Subscribe Now

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Vacancy 2025 Overview 

Organization NameJharkhand Staff Selection Commission (JSSC) 
Vacancy NameJSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025
Exam NameJharkhand Trained Madhyamik Acharya Combined Competitive Examination – 2025
No. Of Post1373
Apply ModeOnline
Last Date27 July 2025
SalaryRs.35,400/- Rs.1,12,400/- Per Month
CategoryJharkhand Teacher job
Official Websitejssc.jharkhand.gov.in
Join WhatsApp ChannelJob Results Alert

JSSC माध्यमिक आचार्य (Teacher) भर्ती 2025 लेटेस्ट अपडेट

झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती 2025 का विज्ञापन 1373 पदों पर ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है JSSC Madhyamik Acharya Teacher Bharti 2025 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, एग्जाम डेट, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, एप्लीकेशन फॉर्म फीस सहित संपूर्ण जानकारी विज्ञापन में अवश्य देखें डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)

EventsDates
JSSC JTMACCE Notification Released Date19 June 2025
JSSC JTMACCE Online Application Begins27 June 2025
Last Date to Apply Online27 July 2025
Last Date For Fee Payment29 July 2025
Upload Photo / Signature Last Date31 July 2025
Correction / Modified Form02-04 August 2025
JSSC JTMACCE Admit Card 2025Before Exam
JSSC JTMACCE Exam Date 2025As per Schedule

यह भी पढ़ें –Rajasthan High Court Driver Vacancy 2025 – Notification Released For 58 Vahan Chalak (Driver) Vacancy Apply Now

Age Limit Details (आयु सीमा)

झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती के लिए आयु सीमा मे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु के गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर होगी और आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमों के आधार पर आयु में छुट दी जाएगी।

  • Minimum Age = 21 Years
  • Maximum Age = 40 Years
  • Age Calculation = 01 August 2025

Application Fee Details (आवेदन शुल्क)

झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) पीडब्ल्यूडी और इसके अलावा, दिव्यांगजन (PH) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹50/- रुपए निर्धारित किया गया है। इसमे उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा।

  • General/ OBC/ EWS = 100/-
  • SC/ ST/ PWD/= 50/-
  • Payment Mode = Online

यह भी पढ़ें –Rajasthan High Court Group D Vacancy 2025 – Notification Released For 5670 Class IV (Peon) Vacancy Apply Now

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025 Qualification And Posts Details

JSSC Madhyamik Acharya भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही B.Ed/BA.Ed/B.Sc.Ed या समकक्ष शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

Exam NameTotal PostsEducation Qualification 
Jharkhand Trained Madhyamik Acharya Combined Competitive Examination – 20251373 PostsMinimum 50% in relevant subject + B.Ed or equivalent teacher training is mandatory

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Vacancy Details

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025 में 1373 पदों पर झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिनमें राजनीति विज्ञान के 221 पद, समाजशास्त्र के 159 पद, मनोविज्ञान के 53 पद, और मानव विज्ञान के 21 पद शामिल हैं। इसके अलावा दर्शनशास्त्र में 19, गृह विज्ञान में 96, भूविज्ञान में 32, कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं कोडिंग में 54, साइबर सुरक्षा एवं डेटा साइंस में 54 और कंप्यूटर साइंस में 131 पद निर्धारित किए गए हैं।

अप्लाइड इंग्लिश, उर्दू और संताली विषयों में क्रमशः 54, 92 और 83 पद, जबकि बांग्ला, मुंडारी, हो, कुड़ुख, कुर्माली, नागपुरी, पंचपरगनिया, खोरठा और उड़िया भाषाओं में भी विभिन्न पद शामिल हैं। अंत में, स्पेशल शिक्षक (माध्यमिक) के लिए 150 पद निर्धारित किए गए हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर 1373 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन ऑनलाइन 27 जून 2025 से 27 जुलाई 2025 तक किए जाएंगे।

Subject NameTotal Post
Political Science221
Sociology159
Psychology53
Anthropology21
Philosophy19
Home Science96
Geology32
Artificial Intelligence & Coding54
Cyber Security & Data Science54
Computer Science131
Applied English54
Urdu92
Santhali83
Bangla25
Mundari16
HO (Ho Language)26
Kudukh24
Kurmali10
Nagpuri21
Panchparganiya10
Khortha18
Uriya04
Special Teacher Madhyamik150
Total1373 Post

तो इस भर्ती के लिए 1373 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। JSSC Madhyamik Acharya भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें –Railway RRB Technician Recruitment 2025 – Notification Released For 6180 Technician Grade I, III Posts Apply Now

Required Document (आवश्यक दस्तावेज)

आवेदन करते समय और दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी के पास यह महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर अभ्यर्थियों को जॉइनिंग दी जाएगी

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी
  4. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मार्कशीट और डिग्री)
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र (कक्षा 12वीं प्रमाण पत्र या समकक्ष)
  6. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  7. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  8. विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  9. निवास प्रमाण पत्र (बिहार निवासियों के लिए)
  10. फोटो आईडी प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
  11. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आदि।

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Exam Pattern 2025

JSSC माध्यमिक आचार्य भर्ती 2025 की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी — टियर-I में 200 प्रश्न (200 अंक) और टियर-II में 150 प्रश्न (300 अंक) पूछे जाएंगे। विषयों में सामान्य ज्ञान, हिंदी और अंग्रेज़ी शामिल हैं। परीक्षा अवधि 3 घंटे होगी। सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। परीक्षा हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में होगी।

Exam DetailsInformation
Exam ModeOnline (CBT-Based)
Question TypeMultiple Choice Questions (Objective Type)
No. of Questions (Tier-I)200 Questions
Marks (Tier-I)200 Marks
No. of Questions (Tier-II)150 Questions
Marks (Tier-II)300 Marks
Subjects (Syllabus)General Knowledge, Hindi, English
Exam Duration3 Hours
Marking SchemeCorrect Answer: +1 Mark, No Negative Marking
Exam LanguageHindi & English

यह भी पढ़ें –Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025 – Notification, Vacancies, Posts, Eligibility Criteria & 12th Pass Job

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Salary (वेतन)

JSSC माध्यमिक आचार्य भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मेट्रिक्स लेवल 6 के अनुसार ₹35,400/- रुपए से लेकर ₹1,12,400/- रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Exam NameInformation
Jharkhand Trained Madhyamik Acharya Combined Competitive Examination – 2025Pay Matrix Level-6 (₹35,400/- ₹1,12,400/-) per month

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

झारखंड माध्यमिक आचार्य प्रतियोगिता परीक्षा 2025 की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी जिसमे प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) – यह एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी, जिससे मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) – यह विस्तृत लिखित परीक्षा होगी, जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी JSSC Madhyamik Acharya Teacher Notification 2025 में देखें

  • Pre Exam
  • Mains Exam

How To Apply JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025 Apply Online Form (आवेदन प्रक्रिया)

झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे अभ्यार्थी यह आवेदन अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर या फिर स्वयं घर पर भी भर सकते हैं आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में अवश्य देखें उसके बाद ही आवेदन करें आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे बताई गई है

सर्व प्रथम – अधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़े

  • झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती के लिए उम्मीदवार 27 जून 2025 से 27 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • झारखंड माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
  • कृपया सभी दस्तावेज – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण – की जांच करें और एकत्र करें।
  • फिर आपको JSSC Jharkhand Trained Madhyamik Acharya Combined Competitive Examination – 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को यहा नीचे Apply Online Link विकल्प पर क्लिक करके इस भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने सरकारी भर्तियों की लिस्ट में Online Application for JTMACCE -2025 के सामने Apply Now बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • ध्यान रखें कि क्लिक करते ही आपके सामने एक Register Here का नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण करने का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।
  • अब आपको इस पंजीकरण फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा और
  • अंत में, आपको ‘सबमिट’ पर क्लिक करके अपना Register ID और Password प्राप्त करना होगा।

Step 2 – Login and Apply Online

  • अब आपको इसी पेज पर लॉगिन का विक्लप ढूंढ कर उस पर क्लिक करे और अपना Login ID और Password डाल कर क्लिक करना होगा।
  • उसके के बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • फिर JSSC Madhyamik Acharya (Teacher) JTMACCE Exam Online Form 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है।
  • अब अपने आवश्यक दस्तावेज़ ध्यानपूर्वक भरें।
  • आप सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • और उसके बाद अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • और अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

इन सुपर-सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप भी JSSC Madhyamik Acharya Teacher Vacancy 2025 में आवेदन कर सकते हैं और अपने करियर को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं!

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online LinkApply Now
Official NotificationDownload Notification
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियांClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteClick Here

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025 Form Date ?

झारखंड माध्यमिक आचार्य शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 27 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Vacancy 2025 Education Qualification ?

JSSC Madhyamik Acharya भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही B.Ed/BA.Ed/B.Sc.Ed या समकक्ष शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

झारखंड माध्यमिक आचार्य शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 है ।

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Online Form 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.jharkhand.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

JSSC Madhyamik Acharya Teacher भर्ती में चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam) शामिल है।

JSSC Madhyamik Acharya Teacher Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब  शुरू होगा।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2025 से शुरू हो रहे हैं ।

JSSC की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.jharkhand.gov.in/ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Discover more from JOB Results Alert

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading