WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Intelligence Bureau Bharti 2025 इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास सिक्योरिटी असिस्टेंट के 4987 पदों पर भर्ती शुरू, आवेदन 17 अगस्त तक 

Intelligence Bureau Bharti 2025 इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास सिक्योरिटी असिस्टेंट के 4987 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए 4987 पद रखे गए हैं जिसमे इस भर्ती के लिए कोई भी महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है और इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं, IB Security Assistant Notification PDF 2025 के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 26 जुलाई 2025 से शुरू कर दी गई है और अंतिम तारीख 17 अगस्त 2025 तक रखी गई है।

Intelligence Bureau Bharti 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित राज्य की लोकल लैंग्वेज मे विभिन्न पदों समेत कुल 4987 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है इसके लिए 10वीं कक्षा पास महिला पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 तक लास्ट रखी गई है।

YouTube Channel Subscribe Now

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 अधिसूचना पीडीएफ IB की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जारी कर दी गई है। नौकरी की पूरी जानकारी, Intelligence Bureau Vacancy 2025 Total Posts, Important Dates, Application Fees, Qualification, Age Limit, IB Security Assistant Recruitment 2025 Selection Process, Salary, Syllabus, Exam Pattern, Exam Date, Admit Card, Answer Key, Merit List, Result, IB Security Assistant Vacancies 2025, IB Security Assistant Vacancy , IB Security Assistant/ Executive Exam 2025, IB Security Assistant Notification PDF 2025, Intelligence Bureau Bharti 2025 सभी राजस्थान सरकार की नौकरियों के सभी नवीनतम राज्य सरकारी जॉब अपडेट के लिए यहा क्लिक करे।

Intelligence Bureau Bharti 2025 Notification PDF
Intelligence Bureau Bharti 2025 Notification PDF

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के अंतर्गत इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू 26 जुलाई 2025 से शुरू कर दी गई है। यह भर्ती उन सभी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो इंटेलिजेंस ब्यूरो मे सिक्योरिटी असिस्टेंट पद हेतु सरकारी नौकरी प्राप्त करने का लाभ देख रहे हैं।

Intelligence Bureau Security Assistant Notification 2025 – Overview

Organization NameIntelligence Bureau
Vacancy NameIB Security Assistant Online Form 2025
Name Of PostSecurity Assistant/ Executive
Advt No.IB Security Assistant/ Executive Exam 2025
No. Of Post4987 Posts
Apply ModeOnline
Last Date17 August 2025
Qualification10th pass
Job LocationAll India
Salary/ Pay ScaleLevel- 3 (Rs 71700 to Rs 69100)
Job CategoryIB Security Assistant Bharti 2025
Official Website mha.gov.in
Join WhatsApp ChannelJob Results Alert

IB Security Assistant Notification PDF 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा आधिकारिक वेबसाईट पर 25 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है। यह भर्ती इंटेलिजेंस ब्यूरो मे सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों के लिए की जा रही है। जिसमे कोई भी महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे 17 अगस्त 2025 तक रात 12 बजे से पहले बिना देरी किए फॉर्म भर देवे।

Intelligence Bureau Bharti 2025 के लिए आयु सीमा मे न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है आरक्षित वर्ग के पुरुष और महिलाओं को आयु में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। चयन ऑब्जेक्टिव एग्जाम टियर 1, डिस्क्रिप्टिव एग्जाम टियर 2, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसमे उम्मीदवरों की मेरिट लिस्ट ऑब्जेक्टिव एग्जाम टियर वन और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

इच्छुक महिला और पुरुष अभ्यर्थी अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 तक रात 12 बजे से पहले आवेदन फॉर्म जमा करवा देवे। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज साथ मे रखने है। Intelligence Bureau Recruitment 2025 मे योग्य अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फॉर्म फीस सहित संपूर्ण जानकारी विज्ञापन में अवश्य देखें डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

यह भी पढ़ें –Railway RRB Technician Recruitment 2025 रेलवे आरआरबी मे 10वीं 12वीं पास तकनीशियन के 6238 पदों पर भर्ती शुरू, सेलेरी ₹92,300

IB Security Assistant Vacancy 2025 Post Details

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा Intelligence Bureau Bharti 2025 में कुल 4987 पदों पर सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। IB सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो मे सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित राज्य की लोकल लैंग्वेज मे विभिन्न पदों समेत कुल 4987 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन ऑनलाइन 26 जुलाई 2025 से 17 अगस्त 2025 तक किए जाएंगे।

SIB LocationLocal LanguageVacancy
AgartalaBangla, Kokborok, Chakma, Kawbru and Halam67
AhmedabadGujarati and Kutchchi307
AizawlMizo, Lai, Mara, Pang, Bru, Burmese, Falam-Chin and Bawm53
AmritsarPunjabi74
BengaluruKannada, Tulu, Beary, Konkani and Nawayathi204
BhopalHindi87
BhubaneswarOdia, Kutia, Dongria and Bhunjia76
ChandigarhHindi and Punjabi86
ChennaiTamil285
DehradunHindi37
DelhiHindi, Punjabi, Urdu1124
GangtokNepali, Bhutia and Lepcha33
GuwahatiAssamese, Sylheti, Bengali, Nepali, Bodo, Mishing, Dimasa, Rabha, Tiwa, Kuki, Hmar, Paite, Garo, Santhall, Koch-Rajbanshi, Manipuri (Meitei) and Khasi124
HyderabadTelugu117
ImphalManipuri (Bengali and Meltei Mayek script), Tangkhul, Mao, Anal, Maring, Thadou, Paite, Zou, Rongmei and Mizo39
ItanagarNyishi, Adi, Galo, Apatani, Idu Mishmi, Monpa, Nocte, Tangsa, Sherdukpen and Memba180
JaipurHindi, Marwari, Dhatti / Thari and Wagdi130
JammuDogri, Kashmiri, Urdu, Gojri and Hindi75
KalimpongTibetan and Nepall14
KohimaAngami, Ao, Sema, Lotha, Chakesang. Rengma, Chang, Sangtam; Yimchunger, Phom, Konyak, Pochury, Zeliang, Kuki, Kachari, Khlamnumgan, Tikhir and Nagamese56
KolkataBengali, Sylheti, Nepali, Bhutanese, Urdu, Santhali and Rohingya280
LehLadakhi / Bhoti, Purgi, Balti, Shena / Brokskat, Changskat, Zangskan and Tibetan37
LucknowHindi229
MeerutHindi41
MumbaiMarathi, Konkani and Ahirani266
NagpurMarathi, Punjabi, Urdu, Gondi and Madiya32
PanajiKonkani and Marathi42
PatnaHindi164
RaipurGondi, Halbi and Telugu28
RanchiHindi, Bengali, Oriya, Senthali, Ho / Mundari, Oraon / Kurukh, Kharia and Kurmali33
ShillongGaro, Jaintia-Pnar, War-Jaintia and Hajong33
ShimlaHindi40
SiliguriBengali, Nepali, Rajbanshi and Santali39
SrinagarKashmiri and Pahari58
TrivandrumMalayalam334
VaranasiHindi48
VijayawadaTelugu115
Total Post4987 Posts

यह भी पढ़ें –Rajasthan Forest Guard Vacancy 2025 वन विभाग मे 10वीं 12वीं पास के लिए वनपाल, वनरक्षक एवं सर्वेयर के 785 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सेलेरी ₹60,800

Important Dates for IB Security Assistant Vacancy Online Form 2025

EventsDates
IB Security Assistant Notification Released Date25 July 2025
IB Security Assistant Online Application Start Date26 July 2025
Last Date to Apply Online form17 August 2025
Last Date For Fee Payment17 August 2025
IB Security Assistant Admit Card 2025Before Exam
IB Security Assistant Exam Date 2025Notify Later

Application Fee for IB Security Assistant Vacancy Online Form 2025

Intelligence Bureau Bharti 2025 के लिए  सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹650 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹550 रुपए रखा गया है इसमे उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा।

CategoryApplication Fee
General / EWS / OBC₹650
SC / ST / Ex-Servicemen / All Women₹550
Payment ModeOnline

यह भी पढ़ें –Rajasthan Jalday Vibhag Vacancy 2025 राजस्थान मे जलदाय विभाग के लिए 10वीं पास 10000+पदों पर निकली सरकारी बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की तारीखें

IB Security Assistant Vacancy 2025 Eligibility Criteria

मेरे सभी प्यारे दोस्त जो भी इच्छुक है वे इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट वेकेंसी 2025 के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपना आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार हैं –

IB Security Assistant Eligibility Criteria 2025 के अनुसार इन पदों के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा पास की हो या समकक्ष योग्यता रखी हो। साथ ही उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है वहां की लोकल लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए और वही का मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ आयु सीमा और अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करना भी जरूरी है, जिनका विस्तृत विवरण आप नीचे सारणी वाइज देख सकते है।

Intelligence Bureau Bharti 2025 Educational Qualification:-

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता मे मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है वहां की लोकल लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए और वही का मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। और योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन जरूर देखे।

Post NameVacancyQualification
Security Assistant/ Executive4987 Posts10th Class Passed

Intelligence Bureau Bharti 2025 Age Limit:-

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 27 Years
  • Age Calculation: As of 17 August 2025

Intelligence Bureau Bharti 2025 Age Relaxation:-

CategoryAge Relaxation
General (UR)No Relaxation
OBC3 years upper age relaxation
SC/ST5 years upper age relaxation
Departmental CandidatesAs per central govt rules
Other Reserved CategoriesAs per government norms
Age Calculation Date17 August 2025 (cut-off date)

यह भी पढ़ें –Electricity Meter Reader Vacancy 2025 बिजली विभागों मे 8वीं 10वीं पास के लिए बिजली मीटर रीडर के 1450 पदों पर भर्ती शुरू, सेलेरी ₹19,000

Intelligence Bureau Bharti 2025 Salary (वेतन)

IB Security Assistant Sarkari Job 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹69100/- से लेकर ₹71700/- रुपए अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा।

Post NameSalary/ Pay Scale (₹)
Security Assistant/ ExecutiveLevel- 3 (Rs 71700 to Rs 69100) Per Month

Intelligence Bureau Bharti 2025 Selection Process

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए चयन प्रक्रिया में सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा होती है। इसके बाद 50 अंकों की वर्णनात्मक परीक्षा और फिर 50 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट किया जाता है। अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है। चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी Rajasthan Assistant Statistical Officer Job Notification 2025 में देखें

  • Written Exam 100 Marks
  • Descriptive Test 50 Marks
  • Interview Test 50 Marks
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List

IB Security Assistant Exam Pattern 2025 (एग्जाम पैटर्न )

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ टियर-1 परीक्षा होगी, जिसमें जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल स्टडीज से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। इसके बाद टियर-2 डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी, जिसमें लोकल भाषा से इंग्लिश और इंग्लिश से लोकल भाषा में अनुवाद करना होगा। यह 50 अंकों का होगा और केवल क्वालिफाइंग रहेगा। अंतिम चरण में 50 अंकों का इंटरव्यू, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण शामिल होंगे, जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Tier 1 – Objective Type Written Exam (100 Marks)

SubjectQuestionsMarks
General Awareness2020
Quantitative Aptitude2020
Reasoning2020
General English2020
General Studies2020
Total100100
  • अवधि: 1 घंटा
  • प्रकार: वस्तुनिष्ठ (MCQ)
  • नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक

Tier 2 – Descriptive Type Test (50 Marks)

Exam ComponentMarksDuration
Translation of 500-word passage from local language to English & vice versa501 Hour
  • नोट: टियर 2 केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का है। इसके अंक अंतिम मेरिट में नहीं जोड़े जाएँगे।

Interview & Final Selection

StageDetails
Interview/Personality Test50 Marks
Document VerificationRequired after interview
Medical ExaminationFinal step before selection
Final MeritBased on Tier 1 + Interview marks

Important Documents for IB Security Assistant Vacancy 2025

मेरे सभी प्यारे दोस्त जो इस भर्ती के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जो इस प्रकार हैं –

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी
  4. 10वीं की मार्कशीट
  5. 12वीं की मार्कशीट
  6. जन्म तिथि प्रमाण पत्र (कक्षा 12वीं प्रमाण पत्र या समकक्ष)
  7. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  8. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  9. विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  10. निवास प्रमाण पत्र (बिहार निवासियों के लिए)
  11. फोटो आईडी प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
  12. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आदि।

How to Apply for IB Security Assistant Vacancy 2025 (आवेदन प्रक्रिया)

मेरे सभी प्यारे दोस्त जो इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपना आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई आवेदन प्रक्रिया फॉलो करनी होगी –

  • सबसे पहले, आपको इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए, आपको नीचे लिंक मिलेंगे।
  • अब आप सभी आवेदक यहाँ पर नीचे Apply Online Link विकल्प ढूंढकर उस पर क्लिक करें।
  • ध्यान रखें कि क्लिक करते ही आपके सामने एक mha.gov.in/ नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण करने का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।
  • अब आपको इस पंजीकरण फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा और
  • अंत में, आपको ‘सबमिट’ पर क्लिक करके अपना Registration ID और Password प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • फिर इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2025 भरें और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है।
  • अब अपने आवश्यक दस्तावेज़ ध्यानपूर्वक भरें।
  • आप सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • और उसके बाद अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।”

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online LinkApply Now
Official NotificationDownload Notification
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियांClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteClick Here

Intelligence Bureau Bharti 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया है?

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 25 जुलाई 2025 को जारी किया गया है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 के तहत कुल कितने पदों पर नियुक्ति की जाएगी?

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 के तहत कुल 4987 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू कर दी गई है जो 17 अगस्त 2025 तक लास्ट भरे जाएंगे।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है?

अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास कोई भी महिला पुरुष उम्मीदवार IB SA Govt Jobs के लिए फॉर्म भर सकते है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा क्या है ?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए, जिसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Discover more from JOB Results Alert

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading