WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Delhi Police HCM Recruitment 2025 – Notification Released For 404 Head Constable (Ministerial) Vacancy Apply Now

Delhi Police HCM Recruitment 2025 दिल्ली पुलिस HCM भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके तहत कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती के 404 पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 07 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2025 तक रखी गई है।

Delhi Police HCM Recruitment 2025

Delhi Police HCM Recruitment 2025 दिल्ली पुलिस HCM भर्ती के लिए 404 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, संपूर्ण जानकारी यहा देखें कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस HCM भर्ती 2025 का ऑफिशियल विज्ञापन घोषित कर दिया गया है इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं दिल्ली पुलिस HCM भर्ती 2025 की नवीनतम जानकारी के आधार पर हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल (HCM) के 404 पदों पर सरकारी भर्ती निकाली गई है, नोटिफिकेशन के आधार पर Delhi Police HCM Bharti 2025 के ऑनलाइन आवेदन 07 अक्टूबर से 05 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे, भर्ती की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है

Delhi Police HCM Recruitment 2025
Delhi Police HCM Recruitment 2025
YouTube Channel Subscribe Now

Delhi Police HCM Vacancy 2025 Overview 

Organization NameStaff Selection Commission (SSC)
Vacancy NameDelhi Police HCM Recruitment 2025
Name Of PostHead Constable (Ministerial)
No. Of Post404
Apply ModeOnline
Last Date05 November 2025
SalaryRs. 25,500/- 81,100/- Per Month
Job LocationDelhi
CategoryGovt jobs
Official Websitessc.gov.in/
Join WhatsApp ChannelJob Results Alert

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) भर्ती 2025 लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 का विज्ञापन 404 पदों पर ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है Delhi Police HCM Bharti 2025 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, एग्जाम डेट, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, एप्लीकेशन फॉर्म फीस सहित संपूर्ण जानकारी विज्ञापन में अवश्य देखें डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)

EventsDates
Delhi Police HCM Notification Released Date07 October 2025
Delhi Police HCM Online Application Begins07 October 2025
Last Date to Apply Online05 November 2025
Last Date For Fee Payment18 July 2025
Delhi Police HCM Admit Card 2025Before Exam
Delhi SSC HCM Exam Date 2025Dec 2025

यह भी पढ़ें –Rajasthan High Court Driver Vacancy 2025 – Notification Released For 58 Vahan Chalak (Driver) Vacancy Apply Now

Age Limit Details (आयु सीमा)

Delhi Police HCM भर्ती के लिए आयु सीमा मे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु के गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर होगी और आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमों के आधार पर आयु में छुट दी जाएगी।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 25 Years
  • Age Calculation = 01 July 2025

Application Fee Details (आवेदन शुल्क)

Delhi Police HCM भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी और ईडब्लूएस पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) सामान्य और ओबीसी और ईडब्लूएस महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है। इसमे उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा।

  • GEN/OBC/EWS (Male) = 100/-
  • GEN/OBC/EWS (Female) = 0/-
  • SC/ST/ESM = 0/-
  • Payment Mode = Online

यह भी पढ़ें –Rajasthan High Court Group D Vacancy 2025 – Notification Released For 5670 Class IV (Peon) Vacancy Apply Now

Delhi Police HCM Recruitment 2025 Qualification And Posts Details

दिल्ली पुलिस HCM भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) की टाइपिंग स्पीड या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन जरूर देखे।

Post NameTotal PostsEducation Qualification 
Head Constable (Ministerial)404 Posts12th Pass from a recognized board+ 30 words per minute (w.p.m.) + 25 words per minute (w.p.m.)

Delhi Police HCM Vacancy Details

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा Delhi Police HCM Recruitment 2025 में 404 पदों पर दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमे दिल्ली पुलिस HCM भर्ती के 404 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 276 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 128 पद निर्धारित किए गए हैं। पुरुष वर्ग में अनारक्षित श्रेणी के लिए 119 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 28, ओबीसी के लिए 67, एससी के लिए 32 और एसटी के लिए 30 पद रखे गए हैं।

वहीं, महिला वर्ग में अनारक्षित के लिए 56 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 13, ओबीसी के लिए 33, एससी के लिए 16 और एसटी के लिए 14 पद निर्धारित हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन ऑनलाइन 07 अक्टूबर 2025 से 05 नवंबर 2025 तक किए जाएंगे।

CandidateNumber of Posts
Male Candidates276 Posts
Female Candidates128 Posts
Total Posts404 Posts

तो इस भर्ती के लिए 404 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें –SSC JHT Recruitment 2025 – Notification Released For 437 Vacancy Apply Now

Required Document (आवश्यक दस्तावेज)

आवेदन करते समय और दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी के पास यह महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर अभ्यर्थियों को जॉइनिंग दी जाएगी

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी
  4. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मार्कशीट और डिग्री)
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र (कक्षा 12वीं प्रमाण पत्र या समकक्ष)
  6. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  7. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  8. विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  9. निवास प्रमाण पत्र (बिहार निवासियों के लिए)
  10. फोटो आईडी प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
  11. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आदि।

Delhi Police HCM Exam Pattern 2025

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 90 मिनट (1.5 घंटे) का समय मिलेगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

SubjectQuestionsMarks
General Knowledge / Current Affairs2020
General Intelligence / Reasoning2525
Quantitative Aptitude / Numerical Ability2525
English Language2020
Computer Fundamentals1010
Total100100
  • Exam Mode: Online (Computer Based)
  • Question Type: Objective (MCQ)
  • Duration: 90 minutes (1.5 hours)
  • Negative Marking: 0.25 marks per wrong answer
  • Medium: Hindi & English

Physical Measurement Test (PMT)

CategoryHeightChest
Male165 cm78 cm (Unexpanded), 82 cm (Expanded)
Female157 cmNot Applicable
WeightAs per height & age ratio, medically standard for both male & female

Physical Endurance Test (PET)

Male Candidates

AgeRace (1600m)Long JumpHigh Jump
Up to 30 years6 minutes14 feet3 feet 9 inches
30 to 40 years7 minutes13 feet3 feet 6 inches
Above 40 years8 minutes12 feet3 feet 3 inches

Female Candidates

AgeRace (800m)Long JumpHigh Jump
Up to 30 years5 minutes9 feet3 feet
30 to 40 years6 minutes8 feet2 feet 9 inches
Above 40 years7 minutes7 feet2 feet 6 inches

Note:

  • PMT और PET केवल Qualifying Nature के होंगे।
  • प्राप्त अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे लेकिन इन्हें पास करना अनिवार्य है।

Delhi Police HCM Syllabus 2025 (Subject-wise Topics)

1. General Knowledge / Current Affairs

  • National & International Affairs
  • Sports, Books & Authors
  • Awards & Honors
  • Indian Polity & Constitution
  • History, Geography, Economy
  • Important Days, Government Schemes
  • Science & Technology

2. General Intelligence / Reasoning

  • Analogies, Similarities & Differences
  • Number Series
  • Coding-Decoding
  • Blood Relations
  • Syllogism, Direction Sense
  • Logical Venn Diagrams
  • Statement & Conclusion

3. Quantitative Aptitude / Numerical Ability

  • Number System, Simplification
  • Ratio & Proportion
  • Time & Work, Time & Distance
  • Simple & Compound Interest
  • Data Interpretation
  • Profit & Loss
  • Mensuration

4. English Language

  • Comprehension Passage
  • Synonyms & Antonyms
  • One Word Substitution
  • Fill in the Blanks
  • Error Detection
  • Sentence Correction
  • Idioms & Phrases

5. Computer Fundamentals

  • Basic Computer Operations
  • MS Office (Word, Excel, PowerPoint)
  • Internet, Email
  • Input & Output Devices
  • Operating Systems
  • Computer Memory, Hardware & Software Basics

यह भी पढ़ें –Rajasthan VDO Recruitment 2025 – Notification Released For 850 Village Development Officer (VDO) Vacancy Apply Now

Delhi Police HCM Salary (वेतन)

दिल्ली पुलिस HCM भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के पे लेवल-4 के आधार पर न्यूनतम 25,500 रूपये से 81,100 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Post NameInformation
Head Constable (Ministerial)Rs. 25,500/- 81,100/- Per Month

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

आवेदन करने वाले अभ्यर्थिों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी Delhi Police HCM Notification 2025 में देखें

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Computer Typing Test
  • Document Verification
  • Medical Test

How To Apply Delhi Police HCM Recruitment 2025 Apply Online Form (आवेदन प्रक्रिया)

दिल्ली पुलिस HCM भर्ती के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे अभ्यार्थी यह आवेदन अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर या फिर स्वयं घर पर भी भर सकते हैं आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में अवश्य देखें उसके बाद ही आवेदन करें आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे बताई गई है

सर्व प्रथम – Sign Up करें और अपनी Login ID प्राप्त करें

  • सबसे पहले, आपको दिल्ली पुलिस HCM भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को SSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आप सभी आवेदक यहाँ पर नीचे Apply Online Link विकल्प ढूंढकर उस पर क्लिक करें डायरेक्ट आप SSC की अधिकारिक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाओगे ।
  • अब अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको कुछ विकल्प मिलेंगे।
  • आपके सामने एक Login or Register का बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • ध्यान रखें कि क्लिक करते ही आपके सामने लोग इन का नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना Login ID और Password डालकर लोग इन करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा।
  • इसके बाद होमपेज पर  Delhi Police HCM Examination, 2025” के सामने Apply Online विकल्प पर क्लिक करें।

Step 2 – Login and Apply Online

  • अब आपको अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • फिर Delhi Police HCM Vacancy 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2025 भरें और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है।
  • अब अपने आवश्यक दस्तावेज़ ध्यानपूर्वक भरें।
  • आप सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • और उसके बाद अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।”

इन सुपर-सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप भी Delhi Police HCM Vacancy 2025 में आवेदन कर सकते हैं और अपने करियर को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं!

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online LinkApply Now Link Active (07 October 2025)
Official NotificationDownload Notification
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियांClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteClick Here

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

Delhi Police HCM Recruitment 2025 Form Date ?

दिल्ली पुलिस HCM भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 07 अक्टूबर से 05 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे

Delhi Police HCM Vacancy 2025 Education Qualification ?

दिल्ली पुलिस HCM भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए और योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन जरूर देखे।

दिल्ली पुलिस HCM ऑनलाइन फॉर्म 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2025 है ।

Delhi Police HCM Online Form 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Delhi Police HCM भर्ती में चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण शामिल है।

Delhi Police HCM Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब  शुरू होगा।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहे हैं ।

Delhi Police HCM की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल (HCM) द्वारा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Discover more from JOB Results Alert

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading